
इयरफोन काम मे लेना वैसे तो अच्छा है लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर निगेटिव असर पड़ सकता है।
संभावित समस्याएं। इयरफोन
इयरफोन के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से कम सुनाई देना बहरापन नींद ना आना सर दर्द कान में सीटी या अन्य आवाज आना जैसी दिक्कत हो सकती है।
सुनने की छमता,
लगातार फोन काम में लेना सुनने की क्षमता पर विपरीत असर डालता है सुनने की नस कमजोर होने पर ठीक होने की संभावनाएं कम होती है।
अगर ज़रूरी हो तो,
- अच्छी क्वालिटी केयर फोन इस्तेमाल करें
- यार फोन के बजाए स्पीकर या हेडफोन का इस्तेमाल करें
- इसे काम में लेने के दौरान हर आधे घंटे बाद 10 से 15 मिनट का ब्रेक ले
- कान में खुजली दर्द या कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर को दिखाएं
ये भी पढ़े ।How to Change ATM Pin – ATM पिन कैसे बदलें:
Leave a Reply