
दोस्तों अब आपके लिए अच्छी खबर है अब आप amazon पर शॉपिंग के अलावा ट्रेन टिकट भी बुक कर पाएंगे। दरअसल अमेज़न ने irctc के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत आप amazon app के जरिये टिकट बुक कर सकते है।
इसमें कैशबैक भी दिया जायेगा।
इसके साथ आपको पहली बुकिंग पर 10 से 15 परसेंट तक का कैशबैक मिल सकता है। अमेज़न पे से पेमेंट करने पर अगर आपका टिकट कैंसिल या बुकिंग फेल्ड हो जाने पर आपको तुरंत पैसा वापस मिल जायेगा। आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
तो आइये जानते है आप amazon app से टिकट कैसे बुक करे।
सबसे पहले अगर आपका अमेज़न एप्प अपडेट नहीं है तो अपडेट करले।
- अमेज़न एप्प ओपन करे
- ट्रैन टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अपनी ट्रैन का चुनाव करे।
- पेमेंट सेक्शन पेज पर क्लिक करे और सही ऑफर का चुनाव करे।
- अपनी ट्रैन यात्रा की डिटेल भरे और पेमेंट करे।
- आपकी टिकट बुक होने की पुस्टि आपके मोबाइल और ईमेल पर आ जाएगी।
ये भी पढ़े – train ticket booking अपने मोबाइल से कैसे करे।
पसंद आया तो शेयर करे।
Leave a Reply