
दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और भारतीय डाक ने एक डिजिटल पेमेंट एप्प लांच किया है जिसका नाम है Dakpay , इसके जरिये पेमेंट बैंक के अलावा डाक और बैंक की अन्य सेवाएं भी मिलेगी।
Dakpay एप्प क्या है?
दोस्तों Dakpay एक एप्प है ठीक उसी तरह जिस तरह गूगल पे ,फोनपे,paytm इत्यादि है। ये ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह आप और दूसरे upi एप्प से करते है। मतलब ये भी एक पेमेंट एप्प है जिसके जरिये आप डिजिटली कही भी भुगतान कर सकते है।
Dakpay यूज़ कैसे करे ?
इसको यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमे आपको मोबाइल नंबर डाल के प्रोफाइल बनाना है ठीक उसी तरह जैसे अन्य पेमेंट एप्प में आप प्रोफाइल बनाते है। उसके बाद आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा इसमें भी आपको upi एप्प की तरह 4 अंको का पिन बनाना होगा। आप इसमें एक से अधिक बैंक अकाउंट भी लिंक कर सकते है।
Dakpay के क्या फायदे है।
Dakpay के जरिये आप अन्य एप्प की तरह किसी को भी पैसे भेज सकते है, इसमें भी आपको स्कैनर की सुविधा दी जाती है जिससे आप किराना दुकान से लेकर मॉल तक कही भी पेमेंट कर सकते है।
डाक पे के जरिये आप डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT), यूपीआई से या क्यू आर कोड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। ।
इस पेमेंट एप के जरिये आप किसी भी बैंक खाते से अपने आईपीपीबी खाते में रुपये भेज सकते हैं। साथ ही किसी दूसरे खातेधारक से पैसे प्राप्त करने के लिए ठीक उसी तरह रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जैसे गूगल पे आदि पेमेंट एप्स में भेजी जाती है।
Excellent post. The information you provided is useful to all of us. Keep on posting like this. Thanks for sharing.check kisan status and list 2021