
दोस्तों व्हाट्सप्प में क्या होता है के कोई भी मैसेज आप भेजते है , वहाँ पे delete for everyone का फीचर होता है। लेकिन आप उसे एक घंटे के अंदर ही डिलीट कर सकते है।अगर एक घंटे से ज्यादा हो गया तो सिर्फ अपने लिए आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते यही। लेकिन आज मैं आपको ऐसा ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ जिससे आप जितना भी पुराना मैसेज हो आप उसे आसानी से delete for everyone कर सकते है। तो आइये शरू करते है।
ये ट्रिक्स लगभग सभी मोबाईल में काम करता है।
ये ट्रिक्स लगभग सभी मोबाइल डिवाइसेस में काम करता है बशर्ते उसमे whatsapp का न्या वर्जन इनस्टॉल होना चाहिए। तो चलिए देखते है ये कैसे करना है।
जैसा की आप इस स्क्रीन शॉट में देख रहे है। मैंने ये मैसेज 26 मार्च 2020 को 12 बज के 9 मिनट पर सेंड किया था और आज का डेट है फ्राइडे 8 may ,
अब मैं इसे डिलीट के ऑप्शन पर जाता हूँ तो वहां सिर्फ एक ऑप्शन दिखाई देता है जो है delete for me ,
अब जानिए पूरा प्रोसेस whatsapp मैसेज को Delete for everyone कैसे करे।
तो सबसे पहले आप अपना 4g नेटवर्क को बंद करदे ,अर्थात अपना डाटा बंद करदे ,उसके बाद अपना मोबाइल के settings में जाये उसके बाद आप apps पे जाइये apps में जब आप जायेंगे वह पर आपके मोबाइल के सभी apps के लिस्ट आ जायेगा। वहां पर आपको whatsapp पे क्लिक करना है। वहां पर आप देखेंगे force stop का ऑप्शन दिखेगा जिसपे आपको click करना है।
अब आप वापस अपने व्हाट्सप्प में जाये उस मैसेज या फोटो का Time एंड date नोट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
अब आप वापस अपने मोबाइल के settings में जाये उसके बाद आप additional settings में date एंड time सेटिंग में जायेंगे वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको Use Network provided Time को Off कर देना है। और Use Network provided Time Zone को भी Off कर देना है। कुछ इस तरह दिखाई देगा जिसे ऑफ कर दे।
उसके बाद आप वहां पर Date सेट करे जिस दिन आपने वो मैसेज भेजा था जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। उसके बाद आप टाइम सेट करे जिस समय आपने वो मैसेज भेजा था। टाइम आप 5,10 मिनट आगे का सेट कर दे जिस वक़्त आपने वो मैसेज भेजा था।
अब आप वापस whatsapp पे जाये वहां आप देखेंगे की अब वह मैसेज या फोटो पे Today दिखा रहा है ,जैसा की आप मेरे स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
अब आप उसे डिलीट पे क्लिक करेंगे तो आपको delete for everyone का ऑप्शन दिख जायेगा। जैसा की आपको निचे दिख रहा है।
तो दोस्तों आप इस तरह मैसेज डिलीट कर सकते है। चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो। उसे डिलीट करने के बाद आप अपने मोबाइल settings को पहले जैसा कर सकते है।
तो दोस्तों ये था पुराने whatsapp मैसेज को Delete for everyone कैसे करे।
ये कुछ जरुरी टिप्स जो आपके लिए बेहद काम का हो सकता है , अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे। धन्यवाद्।
Leave a Reply