
इलेक्शन कमीशन ने 25 जनवरी से एक सर्विस लांच किया है। जिसके तहत आप Digital Voter ID Card Download कर सकते है। जिस तरह से आप आधार कार्ड डाउनलोड करते है अब आप डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है। तो आइये जानते है की डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
चुनाव आयोग अस्तित्व में कब आया ?
भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया। पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
अपनी वर्षगांठ के दिन भारत के चुनाव आयोग ने अपने (ई-ईपीआईसी) कार्यक्रम के तहत मतदाता पहचान पत्र का डिजिटल / इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, भारत के मतदाता इस नए डिजिटल विकल्प का इस्तेमाल पांच आगामी राज्य चुनावों- असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कर सकते हैं।
Digital Voter ID Card निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का एक गैर-संपादन योग्य डिजिटल संस्करण है और इसे डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाओं में भी रखा जा सकता है और इसे पीडीएफ प्रारूप में प्रिंट किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि नए पंजीकरण के लिए पीसीवी EPIC जारी किया गया है।
सभी सामान्य मतदाता जिनके पास EPIC नंबर है मतलब आपके वोटर कार्ड का जो नंबर होता है , वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मतदाता ई-ईपीआईसी को मतदाता पोर्टल – voterportal.eci.gov.in – या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या NVSP – nvsp.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
Digital Voter ID Card Download कैसे करे ?
सबसे पहले आप मतदाता पोर्टल voterportal.eci.gov.inपर जाये तो आपको इस तरह का डैशबोर्ड दिखेगा।
वहां पर आपको लॉगिन करना होगा अगर आप रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले रजिस्टर करे फिर लॉगिन पे क्लिक करे।
रजिस्टर करने के लिए ऊपर create an account पे क्लिक करे उसके बाद अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से रजिस्टर हो जाये।
अब आप लॉगिन करे।
लॉगिन होने के बाद आपको वहा पर Digital Voter ID Card Download का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे। अब आपके मोबाइल में एक otp आएगा उसे भरे। आपका Digital Voter ID Card Download हो जायेगा।
यदि आपको EPIC याद नहीं है तो आप अपने वोटर कार्ड या मतदाता सूचि में देख सकते है। EPIC नंबर नोट कर सकते है और फिर ई-EPIC डाउनलोड कर सकते है।
Leave a Reply