Gas Subsidy check kaise kare।

Gas Subsidy

दोस्तों आपको  पता ही होगा आजकल एलपीजी गैस सिलेंडर में सब्सिडी मिलता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे चेक नहीं कर पाते की Gas Subsidy के पैसे अकाउंट में आ रहा है या नहीं। ज्यादातर लोगो की यही परेशानी होती है और वो गैस एजेंसी या फिर अपने बैंक का चक्कर लगाते रहते है। दोस्तों आज आपको बताएँगे के घर बैठे आप  Gas Subsidy check kaise kare ?

Gas Subsidy कैसे चेक करे।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पे mylpg.in की वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपके सामने lpg सिलेंडर कंपनियों का तस्वीर के साथ टैब दिखेगा।
  • अब आप अपने कंपनी पे क्लिक करे।
  • सब्सिडी आयी या नहीं इसके लिए एक नया टैब खुलेगा।
  • बार मेनू में जाकर Give Your Feedback Online पर क्लिक करे।
  • अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंस्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकरी भर दे।
  • इसके बाद आपको feedback type पे क्लिक करना है।
  • complaint विकल्प में आपको next पर क्लिक करना है।
  • अब जो इंटरफ़ेस खुलेगा वह आपके बैंक डिटेल सामने दिखाई देगा। जिससे आप पता कर सकते है के Gas Subsidy अकाउंट में आता है की नहीं।

तो दोस्तों इस तरह आप गैस सब्सिडी को चेक कर सकते है , धन्यवाद्।

 ये भी पढ़े –  (Rajssp) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*