Remote Voting Machine (RVM) क्या है | ये कैसे काम करता है।

Remote Voting Machine (RVM) क्या है | ये कैसे काम करता है।
फोटो - https://www.abplive.com/

दोस्तों आज हम EVM के नया वर्जन यानि Remote Voting Machine (RVM) के बारे में बात करेंगे। जिसमे RVM क्या है , RVM कैसे काम करता है। इत्यादि

Remote Voting Machine (RVM) क्या है |

दोस्तों RVM (Remote Voting Machine) एक मशीन है जिस तरह EVM मशीन होता है ठीक उसी तरह इसको आप evm का नया वर्जन कह सकते है। चुनाव आयोग की माने तो RVM के जरिए ऐसे नागरिक जो अपने राज्य को छोड़ कर किसी दूसरे राज्य में रहते है जिस वजह से वो वोट नहीं कर पाता है । RVM के माध्यम से ऐसे वोटरों को भी वोटिंग का अधिकार दिया जायेगा। वो जिस राज्य में रह रहा हो RVM के माध्यम से वोट डाल सकता है। उदहारण के तौर पर अगर आप का जन्म स्थान बिहार है , आप किसी कारण वश या काम के सिलसले में यूपी में रहते है तो आप RVM के मदद से वोटिंग कर सकते है।

Remote Voting Machine के तहत वोट डालने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप दूसरे राज्य में रह रहे है तो आपको एक निश्चित समय के अंदर रिमोट वोटिंग के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के दौरान आपके द्वारा दी गई जानकारी को चुनाव आयोग की टीम आपके गृह निर्वाचन क्षेत्र की जानकारियों से प्रमाणित करेगी. प्रमाणित हो जाने पर आपके वोटर आईडी कार्ड को आरवीएम पर वोटिंग के लिए स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद आपको को मताधिकार के इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

इसके लिए rvm सेंटर बनाये जाएंगे  इन आरवीएम सेंटर्स पर जाकर आप अपने निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी ले सकते है. निर्वाचन क्षेत्र को चुनने पर  आप के सामने प्रत्याशियों की लिस्ट आ जाएगी. जिनमें से आप अपने पसंदीदा प्रत्याशी को बिना गृह राज्य लौटे ही वोट कर सकते है।  इस तरह से आपको आप जहां हैं, वहीं से वोट डालने का अधिकार मिल जाएगा.

Remote Voting Machine (RVM) किसने बनाया।

Remote Voting Machine (RVM) को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बनाई गई है। इस रिमोट वोटिंग मशीन में एक साथ 72 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करवाया जा सकता है.

Remote Voting Machine के वोट कैसे गिने जायेंगे। 

rvm में सभी सिस्टम लगभग evm की तरह ही काम करती है। आपके द्वारा दिया गया वोट evm की यूनिट की तरह rvm की यूनिट में सेव हो जाते है। इसमें लगा वीवीपैट मे आपको अपना दिया गया वोट का विवरण प्रिंट होकर आपको दिखाई देगा। मत गणना के दौरान rvm में दिया गया वोट उस निर्वाचन छेत्र के कूल वोटो से जोड़ दिया जायेगा जिस निर्वाचन छेत्र के लिए आपने वोट दिया है।

RVM की जरूरत क्यों पड़ी ?

चुनाव में अगर वोटिंग की प्रतिशत की बात करे तो आज भी भारत में लोग बहोत ही बड़ी संख्या में वोट नहीं कर पाते। चुनाव आयोग के अनुसार इसके पीछे कई कारण है जैसे , शहरों में चुनाव के प्रति उदासीनता, युवाओं की कम भागीदारी और प्रवासी नागरिकों का दूसरे राज्य में रहना शामिल है। असल में वोटरों का बहोत अदि तादाद है जो वोट करना चाहते है लेकिन दूसरे शहर या राज्य में रहने के वजह से वोट नहीं कर पाते। इस लिए RVM लाना पड़ा जिसके वजह से वोट प्रतिशत बढ़ेगा।

चुनाव आयोग का कहना है कि रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रहने वाले मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करेगी. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान में कमी के पीछे बड़े कारणों में से एक घरेलू प्रवासियों का मतदान न कर पाना भी है. अगर अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रह रहे मतदाताओं को इस तरह की सुविधा मिलेगी, तो निश्चित तौर पर वो मतदान करने के लिए आएंगे.

दोस्तों ये था RVM के बारे में कुछ जानकारी। अगर आपके मन में कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये।

 ये भी पढ़े – EVM मशीन क्या है? EVM का आविष्कार कब और किसने किया?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*