
Tempered Glass, Information
दोस्तों अगर आप Tempered Glass कही से खरीदते हो या लगवाते हो तो वहां पे आपको टेम्पर गिलास पर 11 d 9 d 6d या फिर 9h लिखा होता है तो दोस्तों आप कभी जानने की कोशिश किये के आखिर इसका मतलब क्या होता है।
दोस्तों आज हम Tempered Glass क बारे में बात करेंगे जो जानना आपके लिए बहोत ही जरुरी है।
आजकल के स्मार्ट फ़ोन में आपने देखा होगा सब में स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया जाता है जैसे की कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जिससे मोबाइल गलती से गिरने पर मोबाइल के स्क्रीन को टूटने से बचाता है। फिर भी लोग मोबाइल में टेम्पर गिलास जरूर लगवाते है।
दोस्तों नॉर्मली स्मार्टफोन में दो तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है
1 प्लास्टिक
2 ग्लास
तो सबसे पहले हम प्लास्टिक की बात करते है जिसे हम आमतौर पे स्क्रीन गार्ड भी कहते है या फिर इसे प्लास्टिक फिल्म प्रोटेक्टर भी कहा जाता है
दूसरे जो आपको स्क्रीन प्रोटेक्टर देखने को मिलता है वो है Tempered Glass जो मोस्टली आजकल सभी लोग स्मार्टफोन में लोग लगवाते है।
तो जब भी आप स्मार्ट फ़ोन के लिए Tempered Glass ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते हो तो वहां पर आपने नोटिस किया होगा टेम्पर ग्लास पर कई बार लिखा होता है 9D, 11D, 6D या फिर 9H तो आपने कभी सोचा जरूर होगा के आखिर इनका मतलब क्या है। बहोत से लोगो को लगता है टेम्पर गिलास में 9H का मलब होता है जिसे MOST HARDNESSS कहते है
Read More – How To Use 4G on Airplane Mode – Tips
अब आप सोच रहे होंगे मोस्ट हार्डनेस क्या है
आप सभी लोगो ने FRIENDRICH MOHS का नाम तो सुना होगा जिन्होंने हार्डनेस ऑफ़ मिनरल्स को 10 लेवल में क्लासिफाइड किया था जहा पर उन्होंने नाम दिया था 1 TO 10 यहां पर कही भी H का इस्तेमाल नहीं किया गया था इसके अलावा यह पर एक चीज बताना चाहूंगा जो ये है के जितने भी स्मार्ट फ़ोन होते है उनका जो गिलास होता है उन सभी में जो मॉस्क लेवल होता है वो 5 .6 के आसपास जिसका मलब ये है के आप किसीतरह के स्क्रैच करने की कोशिश करते है तो इतनी ईजिली स्क्रैच नहीं आएगा। इसी वजह से आपके स्मार्ट फ़ोन में जो कोर्निंग गोरिल्ला गिलास लगा होता है जिसका मॉस्क लेवल होता है वो 6 या फिर 6 से ऊपर होता है.
CLICK HERE TO BUY ALL TYPE OF TEMPERED GLASSS.
अब आप सोच रहे होंगे 9H का मतलब क्या होता है
टेम्पर्ड गिलास में जो 9H होता है वो उसमे H का मतलब होता है HARDNESS OF PENCIL मतलब ये है के जितने भी टेम्पर्ड गिलास में 9H लिखा होता होता है जिसका मतलब ये होता है के वो जो Tempered Glass है जो इतना ज्यादा हार्ड है जिसमे 9H पेंसिल से भी स्क्रैच करने की कोशिश करोगे तो उसमे किसी तरह का स्क्रैच नहीं आएगा। सिंपल भाषा में कहे तो टेम्परेड्रेड गिलास में 9H का मतलब या है के ये जो टेम्पर गिलास है वो 9H पेंसिल टेस्ट से होकर गुजरी है जहा पर 9H पेंसिल से स्क्रैच करने की कोशिश की गयी लेकिन टेम्पर्ड गिलास में स्क्रैच नहीं आया अब आप टेम्पर गिलास में 9H का मतलब आप समझ गये होंगे।
Read More – job search websites in India in Hindi
अब किसी ग्लास पर 9D या 11D लिखा होता है इसका क्या मतलब है
इसे समझ ने के लिए आपको समझना होगा 2D ग्लाश या 3D ग्लास को समझना होगा तब आपको समझ आजायेगा ये क्या है
पहले मार्किट में जितने भी फ़ोन आया करता था उसमे 2D ग्लास या फिर जो स्क्रीन हुआ करता था वो एक रेक्टैंगल शेप में हुआ करता था जिनके जो एजेज होते थे वो क़ाफी शार्प हुआ करता था तो यहां पर जैसे मार्किट में स्मार्ट फ़ोन आने लगे 2D ग्लास का इस्तेमाल किया जाने लगा तो यहां पर मार्किट में टेम्पर ग्लास भी आने लगे,
पर एक लिमिटेशन्स जरूर थी 2D ग्लास या फिर 2D टेम्पर गिलास में वो ये था के जो एजेज़ काफी शार्प होता था तो इसी प्रॉब्लम को कम करने के लिए मार्किट में 2.5D कवर्ड ग्लास लाया गया इसके बाद सभी स्मार्ट फ़ोन ब्रांड ने धीरे धीरे अपने फ़ोन में 2.5 ग्लास का इस्तेमाल करने लगे। जहा पर पहले 2डी ग्लास में जो एजेज़ थे वो शार्प थे नुकीले थे लेकिन 2.5 कर्वेड गिलास इस्तेमाल करने के बाद वो थोड़ा कर्वेड हो गए जो देखने में अच्छा लगने लगा
तो मार्किट में आपको जो भी टेम्पर ग्लास देखने को मिलते है वो ज्यादातर 2.5 कर्व टेम्पर ग्लास होते है। यह पर आपको 11D 9D 6D ये जयादातर मार्केटिंग टर्म होते है जो ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए होता है ।
तो दोस्तों ये थी कुछ Tempered Glass के बारे में छोटी सी जानकारी अच्छा लगा तो शेयर जरूर करे।
Read More – ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए टॉप साइट्स
Leave a Reply