
दोस्तों आज हम सब tiktok का इस्तेमाल करते है। tiktok जिसमे हर प्रकार के शार्ट videos आपको मिल जायेंगे चाहे वो कॉमेडी हो या एजुकेशनल हो या मोटिवेशनल या कोई और, हम में से ज्यादातर लोग टिकटोक वीडियो भी बनाते है। तो दोस्तों किसी कारण वश अगर आप अपना टिकटोक अकाउंट डिलीट करना चाहते है , तो आज हम बात करेंगे tiktok अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करे।
दोस्तों सबसे पहले आपको पता ही होगा टिकटोक क्या है और इसका ये कैसे काम करता है – हां दोस्तों ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप अपनी प्रतिभा को शार्ट वीडियो बना कर दिखा सकते है , और फेमस हो कर स्पोंसर से अच्छा पैसा भी कमा सकते है। कई ऐसे लोग है जो टिकटोक पे फेमस हो कर लाखो कमा रहे है। दोस्तों अब आगे बढ़ते है चलते है अपने टॉपिक के तरफ
tiktok account permanently delete कैसे करे।
सबसे पहले आपको टिकटोक को ओपन करे उसके बाद वहा पर आपको कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस दिखाई देगा आपको निचे Me पे क्लिक करना है।
क्लिक करते ही अब आपके सामने ये डैशबोर्ड दिखाई देगा यर्हां आपको ऊपर कोने में 3 डॉट पे क्लिक करना है।
3 डॉट पे क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा। आपको manage account पे जाना है।
manage account पे जाते ही आपको ये डैशबोर्ड ओपन होगा – यहाँ पर सबसे निचे आप देखेंगे के delete account लिखा है उस पर क्लिक करते ही आपको वेरिफिकेशन के लिए पूछेगा फेरिफाई करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
अब आपके मन में ये सवाल आया होगा –
क्या टिकटोक account को reactivate किया जा सकता है।
जी बिकुल आप अपने tiktok account को आप reactivate कर सकते है बसर्ते आप अपने अकाउंट डिलीट करने के 1 महीने के अंदर ही कर सकते है।
अब आपके मन में ये सवाल होगा की आपका tiktok videos भी डिलीट होते है या स्टोर रहता है –
तो आपको बताते चले की अपने अकाउंट को डिलीट करने के 1 महीने के अंदर अगर आप टिकटोक पर लॉगिन होते है तो अकाउंट फिर से activate हो जाता है और आपके सार डाटा व videos दिखाई देता है। अगर आप 1 महीने तक लॉगिन नहीं किया तो ही आपके सारे videos और डाटा डिलीट हो जायेगा। लेकिन आपके videos को कोई save करके या शेयर करके रखा है उसे आपके videos दिखाई देगा।
तो दोस्तों आपको अच्छा लगा तो शेयर जरूर करे।
Leave a Reply