
दोस्तों आज हम आपको train ticket booking के बारे में बताएँगे । लॉक डाउन की इस संकट में बहोत सारे लोग जहाँ तहाँ फंसे हुए है। जो अपने घर जाना चाहते है, सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की भी सुविधा की है। और रेलवे ने भी कई राज्य में ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। लेकिन इस संकट के समय टिकट मिलना भी बहोत मुश्किल है , क्यों की ट्रेन कम और यात्री काफी संख्या में है। तो दोस्तों आप किसी एजेंट के चक्कर में न पड़ के आप खुद आसानी से train ticket booking कर सकते है।
आईआरसीटीसी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है, जो घर वापस आना चाहते हैं। 12 मई को, भारतीय रेलवे ने सख्त दिशा निर्देशों के साथ यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया।
और जनादेश यह है कि सभी यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर सरकार के आरोग्य सेतु ऐप को स्थापित करना होगा। इसके अलावा फेस मास्क एक जरूरी है।
आईआरसीटीसी से विशेष train ticket booking कैसे करें?
जो लोग विशेष ट्रेनों में अपने टिकट बुक करना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं क्योंकि अगले आदेश रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे।
तो सबसे पहले आप –
irctc.co.in खोलें। अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो – रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं।
आइये आपको बताते है – अपने मोबाइल से आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाये।
दोस्तों यहां हम आपको मोबाइल एप्प के द्वारा सब सिखाएंगे क्यों की लैपटॉप या कंप्यूटर सभी के पास मौजूद नहीं होता।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store पर जाये और Rail Connect एप्प डाउनलोड करे।
फिर app को open करे। ओपन करते ही आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखाई देगा –
ये भी पढ़े – ATM Machine क्या है? एटीएम मशीन का इतिहास क्या रहा है?
यहां पर आपको sign in or register का ऑप्शन दिखेगा , आपको रजिस्टर यूजर पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने फॉरम खुलेगा जिसे आपको सही सही भरना है जैसे – निचे दिख रहा है।
इसमें मोबाइल नंबर , नाम, ईमेल, यूजर नाम में आप कुछ भी अच्छा सा नाम सोच कर रख ले ,फिर पासवर्ड बनाये , डेट ऑफ़ बर्थ जो भी आपके सामने पूछा रहा है सही सही भरे। उसके बाद next पे क्लिक करे।
उसके बाद आपको एक नया टैब खुलेगा जिसमे आपको एड्रेस भरना है। जैसा की आप निचे देख रहे है।
ये भी पढ़े – EVM मशीन क्या है? EVM का आविष्कार कब और किसने किया?
एड्रेस भरने के बाद आप copy residence adress to office adress को टिक कर दे।
उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको congratulation का msg dikhega जहा पर आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने को कहा जायेगा।
फिर आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगिन करेंगे , जैसे ही आप लॉगिन करेंगे यहां एक टैब ओपन होगा जहा आपको otp पूछा जायेगा आप के पास 2 otp आया होगा 1 मोबाइल में 1 ईमेल में उसे वहाँ पर डाल दे। बिकुल इस तरह डैशबोर्ड दिखगा आपको ऊपर वाले में मोबाइल otp और निचे वाले में ईमेल otp डालना है।
ये भी पढ़े – What is Tempered Glass, Information In Hindi
जैसे ही आप otp डाल के verify user पे क्लिक करेंगे आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा अब आप train ticket booking कर सकते है।
अब आप जानिए train ticket booking कैसे करें?
सबसे पहले आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर ले तो आपके सामने इस तरह का डैशबोर्ड खुलेगा –
लॉग इन करने के बाद, आपको plan my journey पर क्लिक करना है- जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का डैशबोर्ड ओपन होगा।
उसके बाद आप स्टेशन का नाम डाले जहा से जहाँ तक आपको जाना है और यात्रा की तारीख, चुनें और फिर ट्रेन खोजें विकल्प पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे ट्रैन का लिस्ट आ जायेगा। इस तरह –
ये भी पढ़े – Top 10 Money Erning Apps – ऐप्स जो आपको पैसे दे सकते हैं
अब तक, वेबसाइट केवल नई दिल्ली स्टेशन से 15 गंतव्यों तक की ट्रेनों को दिखाएगी, जो मुंबई सेंट्रल, अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हावड़ा, तिरुवनंतपुरम, डिब्रूगढ़, बिलासपुर, रांची, पटना, सिकंदराबाद, चेन्नई, जम्मू तवी, मडगाँव और अहमदाबाद। साथ ही ये ट्रेनें उन गंतव्यों से वापस आ जाएंगी।
अब उस ट्रेन पे क्लिक करें जिसे आप सूची से टिकट बुक करना चाहते हैं, साथ ही आप जिस श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं। अब इस तरह से आपके सामने डैशबोर्ड आएगा –
आगे आप टिकट श्रेणी को चुने (अभी सिर्फ Ac टिकट दिखाई दे रहा है )
यहां पर हमें टिकट available दिखाई दे रहा है। तो Book Now पर क्लिक करे। सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, आयु, लिंग और बर्थ भरें।
नीचे स्क्रॉल करें और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें। अभी इसमें आपको अड्रेस भी डालना होता है इसके बाद कंटिन्यू बुकिंग विकल्प पर क्लिक करें।
अब आप भुगतान विकल्प पृष्ठ पर पहुंचेंगे, जिसमें आप भुगतान के लिए पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं, अर्थात्, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य। से आप भुगतान कर सकते है।
भुगतान हो जाने के बाद, आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर और ईमेल आईडी पर अपने टिकट के साथ एक पुष्टिकरण मैसेज मिल जाएगा।
अब आप उस मैसेज के साथ ट्रेन में सफर कर सकते है। और साथ में 1 वैलिड आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड, वोटर आईडी रखना जरुरी है ,
जनादेश यह है कि सभी यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर सरकार के आरोग्य सेतु ऐप को स्थापित करना होगा। इसके अलावा फेस मास्क एक जरूरी है।
तो दोस्तों ये रहा train ticket booking का पूरा प्रॉसेस , शेयर जरूर करे ,
Leave a Reply