
WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया और अब फेसबुक और इससे जुड़ी कंपनियों के साथ डाटा शेयरिंग को अनिवार्य कर दिया है। यह फेसबुक के मार्केटिंग का एक तरीका है कि आप व्हाट्सएप में जो कुछ भी करते हैं उसके पास अधिक डेटा प्राप्त हो सके ताकि वह अपने सभी प्लेटफार्मों पर उसी तरह का विज्ञापन दिखा सके। तो आइए देखते हैं कि आप अपने whatsapp account delete कैसे कर सकते हैं।
व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट क्यों करे।
दोस्तों whatsapp की 2016 में फेसबुक के साथ एक समान डेटा-साझाकरण बनी थी, लेकिन आपके पास विकल्प था के आपको अपना डाटा शेयर करना है या प्राइवेट रखना है ,लेकिन अब आपके पास वह विकल्प उपलब्ध नहीं है , आपको इनकी नयी शर्त मान नी होगी तभी आप whtasapp यूज़ कर सकते है। यदि आप इनकी नई शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आप 8 फरवरी से whatsapp का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
इसलिए अगर आप अपना प्राइवेसी चाहते है और फेसबुक के साथ डेटा शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आपको अभी अपना whatsapp account delete कर देना चाहिए। क्युकी ये नयी पालिसी हमारे और आपके लिए सर का दर्द बन सकता है। दोस्तों आप इनकी पॉलिसी के बारे में नहीं जानते तो यहां क्लिक कर के जान सकते है आखिर है क्या। WhatsApp New Policy 2021 आखिर क्या है ?
दोस्तों whatsapp सेवा भारत और ब्राजील सहित दुनिया भर के बहुत से देशों में प्रमुख उपयोगिताओं से जुड़ी हुई है – और इन क्षेत्रों में whatsapp से छुटकारा पाना संभव नहीं है। लेकिन अगर आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आप व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आपको गंभीरता से अपने खाते को हटाने पर विचार करना चाहिए। यदि आप अपना whatsapp delete करना चाहते है तो आइए देखते हैं कि आप अपने whatsapp account delete कैसे करे।
whatsapp account delete कैसे करे।
1 – सबसे पहले आप अपना whatsapp ओपन करे।
2 – उसके बाद आप ऊपर कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे।
3 – Setting में जाये।
4 – फिर सबसे पहला ऑप्शन account पे क्लिक करे।
5 – फिर आपको सबसे निचे Delete My Account दिखेगा जिसपर क्लिक करें।
6 – लास्ट में आपको कन्फर्मेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसे डाल कर delete my account पर क्लिक करे। आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।
इसके बाद आपका whatsapp account delete हो जायेगा। और व्हाट्सएप अपने सर्वर से आपके खाते से जुड़े सभी डेटा को हटा देगा, जिसमें Google ड्राइव का बैकअप लिया गया डेटा भी शामिल है। अगर आप फिर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप अपना अकाउंट फिर से बना सकते है।
ये जानकारी अपने सभी दोस्तों से शेयर जरुर करे।
ये भी पढ़े – How To Record Whatsapp Call, In Hindi.
Leave a Reply