प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 क्या है? इसका लाभ आप कैसे उठाये ।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
फोटो - govtgk.com

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMJAY) भारत सरकार द्वारा लाभार्थीयों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं की विविधता प्रदान करने का एक प्रयास है। यह योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई है। यह योजना विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जैसे कि उपचार, उपहार, प्रतिबिम्ब सेवाएं, होम मेडिके सेवाएं, और अन्य।

यह योजना वह लोगों के लिए उपलब्ध है, जो भारत के गरीब वर्ग से हैं। यह लाभार्थीयों को निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना ही स्वस्थ रहने की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना समय पर पूर्ण रूप से लागू होने के साथ ही, भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार का कारण बनी है।

यह योजना, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लाभार्थीयों को सुलभ तरीके से पेश करने का प्रयास करती है। इसका उद्देश्य, गरीब वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना ही स्वस्थ रहने में मदद करना है।

यह योजना, सरकार द्वारा निरंतर अपने वित्तीय सहयोग से मजबूत की जाती है, और लाभार्थीयों को अधिक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के उपयोग के लिए मजबूत करती है।

विश्व में सर्वाधिक दुर्घटनाएं एवम् मौतें भारत में होती हैं।

प्रतिवर्ष कई लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। दुर्घटना के समय आम जनता को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक योजना शुरुआत की जिसका नाम था प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।

यह योजना भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 28 फरवरी 2015 को वार्षिक बजट के माध्यम से शुरू की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अधिकांश गरीब तबके को इस योजना में जोड़ने हेतु लक्ष्य रखा गया। मात्र कुछ रुपए में 200000 तक की बीमा की सुविधा इस योजना के माध्यम से प्रदान की गई है।

यह योजना का लाभ हम आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं इस योजना की मुख्य बातों की जानकारी, योजना क्या है? योग्यताएं क्या हैं? कैसे जुड़े? प्रीमियम भुगतान कैसे करें? क्या क्या सुविधाएं हैं? बीमा योजना के लाभ क्या क्या हैं? यह अन्य योजनाओं से किस प्रकार भिन्न है? आदि अनेक जानकारी हम अपने पाठकों तक उपलब्ध कराएंगे। तो चलिए जानते है।

PMSBY, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कैसी योजना है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की बीमा योजना है जिसकी सहायता से गरीब तबकों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों तक कम दरों में दुर्घटना बीमा की सुरक्षा प्रदान करना है। मात्र कुछ रुपए देकर ही वर्ष भर के लिए अपना बीमा बड़े ही साधारण प्रक्रिया के माध्यम से करा सकते हैं।

पीएमएसबीवाई योजना की सालाना बीमा राशि कितनी है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मात्र 12 रुपये देकर आप वर्ष भर के लिए दुर्घटना बीमा करा सकते हैं। कुछ पैसे और अदा कर आपको 200000 तक की राशि का बीमा कवर प्राप्त हो सकता है।

कौन-कौन इस PMSBY योजना का लाभ ले सकता है?

भारत का प्रत्येक नागरिक जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य हो वह सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसमें स्त्री-पुरुष व अन्य सभी लाभ के भागीदारी होंगे।

क्या सामान्य मृत्यु होने पर PMSBY का लाभ प्राप्त होगा?

जी नहीं, प्राकृतिक या सामान्य मृत्यु होने पर किसी भी प्रकार का भुगतान बीमित कंपनी या बैंक के द्वारा नहीं किया जाएगा। ऐसा कोई प्रावधान PMSBY में नहीं किया गया।

PMSBY योजना के अंतर्गत कितने कारणों से भुगतान किया जाएगा?

  •  अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिजनों को ₹200000 मिलेंगे
  •  यदि दुर्घटना के दौरान स्थाई विकलांगता आ जाती है इस स्थिति में भी ₹200000 प्राप्त होंगे।
  •  दुर्घटना अगर हो जाती है और स्थाई आया आंशिक विकलांगता आती है ऐसी स्थिति में ₹100000 देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है।

अपवाद:
खुद को क्षति पहुँचाना, आत्महत्या या मादक द्रव्‍यों के प्रभाव या उन्माद में आत्महत्या करने का प्रयास किया होना, आपराधिक कार्य करते वक्त हुई क्षति।” आदि पर कोई क्लेम स्वीकार नही किया जायेगा।

ये भी पढ़े –Sukanya Samriddhi Yojana क्या है। जानिए सब कुछ।

क्या दुर्घटना के बाद इसके इलाज के खर्च के लिए दावा किया जा सकता है?

यह कोई मेडिक्लेम जैसी योजना नहीं है अर्थात यदि दुर्घटना हो जाए तो भर्ती के दौरान जितना भी खर्च होता है उसकी प्रतिपूर्ति करने का इस योजना में कोई प्रावधान नहीं किया गया। जो भी स्वास्थ्य संबंधित व्यय होता है उसका वह स्वयं उठाना होगा।

किन कारणों से बीमा कवर समाप्त हो सकता है?

  • 70 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के बाद स्वत: ही बीमा कवर समाप्त हो जाता है।
  •  समय पर बीमा ना कराने पर बीमा कवर नहीं मिलता।
  •  यदि बैंक खाते को समाप्त कर दिया जाता है तो बीमा क्लेम नहीं किया जा सकता।
  •  यदि बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध ना हो तो भी यह बीमा कवर रोका जा सकता है।

एक से अधिक खातों के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को एक व्यक्ति द्वारा क्रियान्वित किया जाता है तो स्वत: ही एक खाते के बीमा को रोक दिया जाता है। केवल एक खाते का प्रयोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए किया जाता है।

इसके अलावा अन्य बहुत से अन्य कारण भी हैं एवं नियम शर्ते हैं इनके कारण किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर के दावे को रोका जा सकता है।

PMSBY योजना की पॉलिसी अवधि कब से कब तक की होती है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी अवधि 1 जून से 31 मई के बीच की होती है 31 मई से पहले इस योजना का प्रीमियम जमा करना अनिवार्य होता है।

किस योजना में प्रीमियम भुगतान कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा जारी डेबिट कार्ड के द्वारा आमतौर पर भुगतान किया जाता है परंतु डिजिटल भुगतान भी स्वीकार्य है आप अपने खाते से योजना की भुगतान राशि के लिए लिंक करा सकते हैं खाते से स्वत: ही प्रीमियम भुगतान ले लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के कितने लाभार्थी लाभ ले रहे हैं?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लगभग देश के 14 करोड़ नागरिक योजना में शामिल होकर लाभ ले रहे हैं।

क्या संयुक्त खाताधारक इस योजना में शामिल हो सकते हैं?

कुछ नियम एवं शर्तों के साथ संयुक्त खाते के द्वारा भी इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े – train ticket booking अपने मोबाइल से कैसे करे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से कैसे हम जुड़ सकते हैं?

योजना की जानकारी बैंक से प्राप्त करें। योजना का लाभार्थी बनने के लिए धारक को पहले आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा। हर साल 1 जून से पहले योजना का फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा। इस सरल प्रक्रिया द्वारा धारक PMSBY योजना का लाभ उठा सकता हैं

इस योजना के लिए फंड कहां से प्राप्त होता है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए सरकार पब्लिक वेलफेयर फंड से पैसा इस योजना के लिए जारी करती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कर संबंधी क्या प्रावधान है?

इस योजना के अंतर्गत दिए गए राशि पर किसी भी प्रकार का कर 80 सी के तहत छूट प्राप्त है अर्थात इस राशि पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लगेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्या-क्या लाभ हैं?

  •  इस योजना के माध्यम से ₹200000 तक की बीमा कवर प्राप्त होता है
  •  मात्र ₹12 में इसका प्रीमियम राशि है जो अत्यंत कम है यह सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है।
  •  इस योजना को भविष्य में जनधन खाते के साथ जोड़ दिया जाएगा।
  •  यह योजना बैंक के खाते से जुड़ी होने के कारण सीधे खाते से प्रीमियम रकम ले ली जाएगी। आपको बार-बार प्रीमियम भरने के लिए बैंक जाना नहीं पड़ेगा।
  •  इस योजना का लाभ गरीब तक को को आसानी से प्राप्त हो सकता है।

a) एक्सीडेंट में डेथ होने पर: 2 लाख रुपये की रकम का प्रवधान है ,

b) स्थाई विकलांगता पर: 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को

c) आंशिक विकलांगता पर: 1 लाख रुपये की रकम आश्रितों को

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे – ApplicationForm

अगर आप  Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के बारे में और अधिक जानना चाहते हो तो आपको यहाँ Toll-Free Number दिए गए है। जहा आप कॉल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है।

West Bengal and Tripura1800-345-3343
Uttarakhand1800-180-4167
Uttar Pradesh1800-102-4455 or 1800-223-344
Tamil Nadu1800-425-4415
Telangana1800-425-8933
Sikkim1800-345-3256
Rajasthan1800-180-6546
Punjab1800-180-1111
Puducherry1800-4250-0000
Odisha1800-345-6551
Nagaland1800-345-3708
Mizoram1800-345-3660
Meghalaya1800-345-3658
Manipur1800-345-3858
Maharashtra1800-102-2636
Madhya Pradesh1800-233-4035
Lakshadweep1800-4259-7777
Kerala1800-425-11222
Karnataka1800-4259-7777
Jharkhand1800-345-6576
Himachal Pradesh1800-180-8053
Haryana1800-180-1111
Gujarat1800-255-885
Goa1800-2333-202
Delhi1800-1800-124
Daman and Diu1800-225-885
Dadra and Nagar Haveli1800-225-885
Chhattisgarh1800-233-4358
Chandigarh1800-180-1111
Bihar1800-345-6195
Assam1800-345-3756
Arunachal Pradesh1800-345-3616
Andhra Pradesh1800-425-8525
Andaman and Nicobar Island1800-345-4545

तो दोस्तों ये था प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी शेयर जरूर करे।  इससे जुडी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद्

ये भी जाने – Pan Card का नाम और अन्य विवरण ऑनलाइन कैसे बदलें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*